पर्दा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले
प्रीत जहाँ पर्दा नहीं,
पर्दा जहाँ नहीं प्रीत,
प्रीत और पर्दा दोनों करे,
बाबा ये तेरी कैसी रीत।
पर्दा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले,
दर्शन तेरे करा दे बाबा ओ खाटूवाले,
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
आया हूँ तेरे दर पे महिमा तुम्हारी सुनके
मुझके गले लगा ले बाबा ओ खाटूवाले
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
खाटू का है तू राजा ऊँची है शान तेरी
चरणों में ही बिठा ले बाबा ओ खाटूवाले
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
अखिलेश की ये अर्ज़ी आगे तुम्हारी मर्ज़ी
मेरी कश्ती तेरे हवाले बाबा ओ खाटूवाले
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
पर्दा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले,
दर्शन तेरे करा दे बाबा ओ खाटूवाले,
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
पर्दा जहाँ नहीं प्रीत,
प्रीत और पर्दा दोनों करे,
बाबा ये तेरी कैसी रीत।
पर्दा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले,
दर्शन तेरे करा दे बाबा ओ खाटूवाले,
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
आया हूँ तेरे दर पे महिमा तुम्हारी सुनके
मुझके गले लगा ले बाबा ओ खाटूवाले
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
खाटू का है तू राजा ऊँची है शान तेरी
चरणों में ही बिठा ले बाबा ओ खाटूवाले
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
अखिलेश की ये अर्ज़ी आगे तुम्हारी मर्ज़ी
मेरी कश्ती तेरे हवाले बाबा ओ खाटूवाले
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
पर्दा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले,
दर्शन तेरे करा दे बाबा ओ खाटूवाले,
परदा ज़रा हटा दे बाबा ओ खाटूवाले।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)
Song: Parda Zara Hata De
Singer: Akhilesh Dadhich
Music: Sachin Kinnariya
Lyricist: Manoj Asopa (Man)
Video: Sumit Sanwariya - 9982740138
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Singer: Akhilesh Dadhich
Music: Sachin Kinnariya
Lyricist: Manoj Asopa (Man)
Video: Sumit Sanwariya - 9982740138
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
जहाँ सच्ची प्रीत है वहाँ कोई पर्दा नहीं, और जहाँ पर्दा है वहाँ सच्ची प्रीत नहीं; लेकिन बाबा की लीला ही निराली है, जो दोनों को एक साथ निभाते हैं। भक्त श्याम दरबार में पहुंचकर विनती करता है—हे बाबा, कृपा करके अपने दर्शन का पर्दा हटा दो ताकि उस दिव्य छवि की झलक मिल सके जिसको पाने को हर भक्त आतुर है।
यह भजन भी देखिये
