खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार लिरिक्स

खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार लिरिक्स Khatu Me Mela Lagya Lryics, Khatu Shyam Ji Bhajan

भक्तों की टोली चली सज धज के
श्याम के दीवाने गायें नच नच के,
आया मस्त महीना छाया रंग बहार का,
खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार का।

फागुन की द्वादशी को खाटू प्रगटे श्याम बिहारी,
इसलिए फागुन में खाटू मेला लागे भारी,
चहु दिशा में चर्चा कलयुग के अवतार का,
खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार का।

रींगस से खाटू तक जो भी पैदल चलकर जाता,
शीश के दानी श्याम के दर पे अपना शीश झुकाता,
वो पावे अनमोल खज़ाना श्याम के प्यार का,
खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार का।

ना कर ज़्यादा सोच बावले चल अब खाटू नगरिया,
रंग बिरंगी श्याम ध्वजा ले घूमा बीच बजरिया,
सत्य संग दर्शन पावां कलयुग सरकार का,
खाटू में मेला लाग्यां मेरे लखदातार का।
भक्तों की टोली चली सज धज के
श्याम के दीवाने गायें नच नच के,
आया मस्त महीना छाया रंग बहार का,
खाटू में मेला लाग्या मेरे लखदातार का।



श्याम भजन - मेला लखदातार का | Fagun Mela 2020 Special Shyam Bhajan | by Satender Sharma (Lyrical)

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url