श्याम चंदा है श्यामा चकोरी

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी

 
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी Shyam Chanda Hai Shyama Chakori Lyrics, Radha Krishna Bhajan

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी,
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी।

मोर मुकुट पीतांबर धरैयां,
मुरलीधर है यह कृष्ण कन्हैया,
नीलांबर धर है भानु किशोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी,
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी।

श्याम रसिया है श्यामा रसीली,
कृष्ण छलिया है राधा शर्मीली,
कृष्ण काला है राधा है गोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी,
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी।

गिरधर गोपाल गोकुल का राजा,
बृज की सरकार है रानी राधा,
प्राणजीवन परम धन तिजोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी,
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी।

दोनों ही रूप रस की है की है धारा,
जिसमें डूबा है संसार सारा,
नंद नंदन के भानु की किशोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी,
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी।

दोनों में प्रेम है इतना ज्यादा,
राधा मोहन तो मोहन है राधा,
कृष्ण मन का मधुप राधा गोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी,
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी।

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी,
बड़ी सुंदर है दोनों की जोड़ी।

 श्याम चंदा है श्यामा चकोरी

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post