सुन री यशोदा मैया तेरा कान्हा कन्हैया लिरिक्स

सुन री यशोदा मैया तेरा कान्हा कन्हैया लिरिक्स

 
सुन री यशोदा मैया तेरा कान्हा कन्हैया लिरिक्स Sun Ree Yasoda Maiya Lyrics, Krishna Bhajan New

सुन री यशोदा मैया,
तेरा कान्हा कन्हैया,
मटकीया फोड़ गया,
दूध दही रोड़ गया,
सुन री यशोदा मैया,
तेरा कान्हा कन्हैया,
मटकीया फोड़ गया,
दूध दही रोड़ गया।

बाज आता नहीं शर्म खाता नहीं,
काम नेके का कोई कमाता नही,
कहना ना माने मैया,
तेरा कान्हा कन्हैया
मटकीया फोड़ गया,
दूध दही रोड़ गया।

आज पनिया भरन को जो मैं गई,
तो अचानक मुरारी ने राह रोक ली,
पकड़ती रह गई झगड़ते रह गई,
बाज आया ना मोहन खड़ी रह गई,
इसे समझा ले मैया,
राह पर लाने मैया,
मटकीया फोड़ गया,
दूध दही रोड़ गया।

मैं तो हारी मैया लख वारी मैया,
मेरी एक न मानी मुरारी मैया,
पूछ ले दास से,
धरती आकाश से,
तंग आ गई है बृज की नारी,
इसे समझा ले मैया,
राह पर लाने मैया,
इसे समझा ले मैया,
राह पर लाने मैया,
मटकीया फोड़ गया,
दूध दही रोड़ गया।


नटखट कान्हा जी का बहुत ही प्यारा भजन@achieversbhaktiras #with lyrics
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post