चाहा है तुझको चाहेंगे हर दम Chaha Hai Tumhko Bhajan
चाहा है तुझको, चाहेंगे हर दम, दुनिया कुछ बोले, तेरी याद न होगी कम, तुझे दिल में बसाया है, तुझे अपना बनाया है, चाहा है तुझको, चाहेंगे हर दम।
तेरी रहनुमाई में, जीवन ये खिल गया, आशीर्वाद आपका, हमें मिल गया, तेरी ही बदौलत ऐसा, सच्चा द्वार पा लिया, तेरा नूर है आँखो में, वो सरूर है आँखो में, चाहा है तुझको, चाहेंगे हर दम।
मेरे हारावाले पे,
Satguru Bhajan Lyrics in Hindi
दिल कुर्बान है, तेरी रहमतो पे दाता, हमें बड़ा मान है, तुमने जो कहा था, वो करके दिखायेंगे, तेरे संग तोड़ दाता, पूरा निभायेंगे, गुरु घर के पाँच नियम, तेरी सच्ची याद सजन, चाहा है तुझको, चाहेंगे हर दम।
पहले जिन्दगी ये, गमों से भरपूर थी, खुशी मेरी किस्मत से, कोसो ही दूर थी, तुम जो मिले तो, नज़ारे बदल गये, हुआ ना यकीन सब, सितारे बदल गये, तेरा प्यार ही ऐसा था, उपकार ही ऐसा था, चाहा है तुझको, चाहेंगे हर दम।
चाहा है तुझको, चाहेंगे हर दम, दुनिया कुछ बोले, तेरी याद न होगी कम, तुझे दिल में बसाया है, तुझे अपना बनाया है, चाहा है तुझको, चाहेंगे हर दम।
हमारे हृदय सम्राट श्री पंचम पादशाही श्री गुरुमहाराज जी की स्मृति दिवस पर यह भावपूर्ण भजन | SSDN