छोटा सा कन्हैया, मेरे अंगना में खेले रे, पैरों की पायल की, छन छना छन बोले रे, छोटा सा कन्हैया, मेरा अंगना में खेले रे।
मैया बोली कन्हैया, आजा पीले थोड़ा दूधवा,
पीले थोड़ा दुधवा, तू पी ले थोड़ा दुधवा, हां हूं करके वह तो, इधर उधर डोले रे, छोटा सा कन्हैया, मेरा अंगना में खेले रे।
मैया बोली कन्हैया, आजा खा ले थोड़ा माखनवा, खाले थोड़ा माखनवा, हां खाले थोड़ा माखनवा, ग्वालन के आगे पीछे,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
इधर उधर डोले रे, छोटा सा कन्हैया, मेरा अंगना में खेले रे।
मैया बोले मुझे बता दे, क्या तुम्हारा नाम है, क्या तुम्हारा नाम है, हां क्या तुम्हारा नाम है, अंतर्यामी अंतर्यामी, कह गया होले होले रे, छोटा सा कन्हैया, मेरा अंगना में खेले रे।
मैया बोली मुझे बता दे, क्या तुम्हारा नाम है, हां क्या तुम्हारा नाम है, हो क्या तुम्हारा नाम है, कृष्ण कन्हैया कृष्ण कन्हैया, कह गया होले होले रे, छोटा सा कन्हैया, मेरा अंगना में खेले रे।
छोटा सा कन्हैया, मेरे अंगना में खेले रे, पैरों की पायल की, छन छना छन बोले रे, छोटा सा कन्हैया, मेरा अंगना में खेले रे।
जन्माष्टमी स्पेशल भजन नाचने वाला भजन छोटा सा कन्हैया मेरे आंगना मे खेले रे
जन्माष्टमी स्पेशल भजन नाचने वाला भजन छोटा सा कन्हैया मेरे आंगना मे खेले रे