तेरे होते क्यों गीली हैं मेरी अखियाँ भजन

तेरे होते क्यों गीली हैं मेरी अखियाँ भजन


मैं नन्हा फूल तेरा माँ,
तेरी बगिया की डाली का,
तेरे होते क्यों गीली हैं,
मेरी अखियाँ बता दो माँ,
ओ माँ महासर माँ।

हुई मुझसे गलती क्या,
बता दो महासर माँ,
क्यों बैठी हो रूठी सी,
हँस दो ना प्यारी माँ,
परेशान हो रहा हूँ माँ,
अकेला रो रहा हूँ माँ,
तेरे होते क्यों गीली हैं,
मेरी अखियाँ बता दो माँ।

सुना है मैंने माँ का दिल,
नहीं होता है पत्थर का,
महासर माँ चली आना,
भूलता तेरा बेटा माँ,
मुझे अपना बना ले माँ,
शरण अपनी लगा ले माँ,
तेरे होते क्यों गीली हैं,
मेरी अखियाँ बता दो माँ।

तेरे राही का है सपना,
बना लो माँ मुझे अपना,
मैं देखूँ तेरा दर्शन माँ,
यही अरदास मेरी माँ,
मेरा विश्वास टूटे ना,
सपनों की आस टूटे ना,
तेरे होते क्यों गीली हैं,
मेरी अखियाँ बता दो माँ।



तेरे होते क्यों गीली है मेरी अखियाँ महासर माँ | Sapna Vishwakarma | Mahasar Mata Ka Bhajan | Audio

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Song: Tere Hote Kyun Geeli Hain Meri Akhiyan
Singer: Sapna Vishwakarma ( 9717377942 - 9711309449)
Music: Sewa Singh ( Mob. 9212337808)
Lyricist: Arun Chauhan "Raahi"( Mob. 9205423995 - 8368720355)
Blessings: Shree Mahasar Mata Bhakt Mandal
Category: Hindi Devotional ( Mata Ke Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post