मुरली बजाए नंदलाल राधा नाच रही भजन

मुरली बजाए नंदलाल राधा नाच रही भजन


मुरली बजाए नंदलाल, राधा नाच रही।
ओ राधा नाच रही,
ओ राधा नाच रही॥
मुरली बजाए नंदलाल…

राधा ने पहनी है सोने की मुकुटी,
मोरपंख साजे मेरा श्याम,
राधा नाच रही।
मुरली बजाए नंदलाल…

राधा ने पहनी है मखमल की साड़ी,
पीतांबर धारे मेरा श्याम,
राधा नाच रही।
मुरली बजाए नंदलाल…

राधा लगाए कुमकुम का टीका,
चंदन लगाए मेरा श्याम,
राधा नाच रही।
मुरली बजाए नंदलाल…

राधा ने पहना है सोने का हार,
फूलों की माला मेरा श्याम,
राधा नाच रही।
मुरली बजाए नंदलाल…

भक्त कान्हा का भजन सुनाएं,
रास रचाए मेरा श्याम,
राधा नाच रही।
मुरली बजाए नंदलाल…



मुरली बजाऐ नन्दलाल ,राधा नाच रही । Murli bajaye Nandlal , Radhab nach rahi #krishnabhajan #newbhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Singer - Nikhil Bhatt, Mahesh
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post