मिला जो नहीं उसका मुझे ग़म नहीं है दिया जो भी मालिक ने वही कम नहीं है............।
प्रभु ने बड़ा ही रहम है दिखाया शरण में बिठाया चरण से लगाया हालाँकि मुझसा कोई बेधरम नहीं है
दिया जो भी मालिक ने वही कम नहीं है............।
टूटा है दिल मेरा टूटे हैं सपने साज़िश में शामिल थे मेरे ही अपने प्रभु के सिवा अब कोई हमदम नहीं है दिया जो भी मालिक ने वही कम नहीं है............।
मुश्किल पड़ी तो रोने लगा था हैराँ परेशाँ मैं होने लगा था उन्हीं की कृपा से आँखें अब नम नहीं हैं
devotional Bhajan Lyrics in Hindi,Mohit Sai Bhajan Lyrics
दिया जो भी मालिक ने वही कम नहीं है............।
पापी हूँ नालायक हूँ मैं मानता हूँ फिर भी सुनोगे मेरी मैं जानता हूँ ज़माने में मुझसा कोई बेशरम नहीं है दिया जो भी मालिक ने वही कम नहीं है............।
विश्वास मेरा थोड़ा डगमगा गया था “मोहित” नहीं हो मुझपे मन में आ गया था दिया जो भी मालिक ने वही कम नहीं है............।
दिया जो भी मालिक ने । Diya Jo Bhi Malik Ne
Album :- Diya Jo Bhi Malik Ne Singer :- Mohit Sai Ji (Ayodhya) 9044466616 Lyricist :- Mohit Sai Ji (Ayodhya) 9044466616 DOP :- Kunal Creations Music :- MS Music (Aman) Recording Studio :- Mayur Multi Track (Lko) Music Label :- Khatu Music