होली खेलेंगे हम तो गिरधर गोपाल से लिरिक्स
तुम झोली भर लो भक्तों रंग और गुलाल से - २.
होली खेलेंगे हम तो गिरधर गोपाल से -२,
कोरा कोरा कलश माँगा कर
उसमें रंग घुलवाना,
उसमें रंग घुलवाना,
लाल गुलाबी नीला पीला केसर रंग मिलवाना,
केसर रंग मिलवाना हाँ हाँ,
बच बच के रहना उनकी टेढ़ी मेढ़ी चाल से, -२,
होली खेलेंगे हम तो गिरधर गोपाल से, -२
लाएंगे वो संग में में अपने ग्वाल बाल की टोली,
ग्वाल टोली,
में भी रंग अबीर मलूँगी और माथे पे रोली,
और माथे पे रोली हाँ हाँ ,
गाएंगे फाग मिलके झींका खड़ताल से, -२,
होली खेलेंगे हम तो गिरधर गोपाल से -२,
गिरधर की बाजे बाँसुरिआ, ग्वालों के मंजीरे ,
ग्वालों के मंजीरे,
चंग बजावे ललिता नाचे,
राधा धीरे धीरे -२ हाँ हाँ,
गाएंगे भजन सुहाने हम भी सुर ताल से -२,
होली खेलेंगे हम तो गिरधर गोपाल से -२,
होली खेलेंगे हम तो गिरधर गोपाल से -२,
कोरा कोरा कलश माँगा कर
उसमें रंग घुलवाना,
उसमें रंग घुलवाना,
लाल गुलाबी नीला पीला केसर रंग मिलवाना,
केसर रंग मिलवाना हाँ हाँ,
बच बच के रहना उनकी टेढ़ी मेढ़ी चाल से, -२,
होली खेलेंगे हम तो गिरधर गोपाल से, -२
लाएंगे वो संग में में अपने ग्वाल बाल की टोली,
ग्वाल टोली,
में भी रंग अबीर मलूँगी और माथे पे रोली,
और माथे पे रोली हाँ हाँ ,
गाएंगे फाग मिलके झींका खड़ताल से, -२,
होली खेलेंगे हम तो गिरधर गोपाल से -२,
गिरधर की बाजे बाँसुरिआ, ग्वालों के मंजीरे ,
ग्वालों के मंजीरे,
चंग बजावे ललिता नाचे,
राधा धीरे धीरे -२ हाँ हाँ,
गाएंगे भजन सुहाने हम भी सुर ताल से -२,
होली खेलेंगे हम तो गिरधर गोपाल से -२,
#होलीरसिया #होली खेलेंगे हम तो गिरधर गोपाल से #HOLI GEET BHAJAN#sdbhajan
SONG : HOLI KHELENGE HUM TO GIRDHAR GOPAL SE
SINGERS : SARLA DAHIYA (+919910313208) &
NEERJA DAHIYA GOSWAMI (9810108326)
