लीले पे सवार हो गया Leele Pe Sawar Ho Gaya, Khatu Shyam Ji Krishna Bhajan
भक्तों से मिलनेअर्ज़ियाँ सुनने
लीले वाला लीले पे
सवार हो गया
खाटू वाला लीले
पे सवार हो गया
दरबार श्याम के आजा
अर्ज़ी तू अपनी सुना जा
जो जग से छुपाये फिरता है
वो श्याम को आके बता जा
मंगलकारी आएंगे
भक्तों का मंगल करने
लखदातारी आएंगे
सबकी झोली भरने
आएंगे श्याम के सब प्यारे
बड़ी ज़ोर लगेंगे जैकारे
जो है अनुरागी वो बड़भागी
श्याम धणी का दीदार हो गया
प्रेमी जनो का प्रेम देख के सांवरा भी
उनपे निसार हो गया
भक्तों से मिलने
अर्ज़ियाँ सुनने
लीले वाला लीले पे
सवार हो गया
खाटू वाला लीले
पे सवार हो गया
होगी जमघट भक्तों की
मिलेंगे श्याम दीवाने
तुम भी दर पे आ जाना
अपनी अर्ज़ सुनाने
सच्चे दरबार की जय बोलो
सच्ची सरकार की जय बोलो
गोलू जिसने श्री श्याम भेजा
उसका तो बेडा पार हो गया
श्री लखदातारी परिवार श्याम का
उत्सव को तैयार हो गया
भक्तों से मिलने
अर्ज़ियाँ सुनने
लीले वाला लीले पे
सवार हो गया
खाटू वाला लीले
पे सवार हो गया
लीले वाला लीले पे
सवार हो गया
खाटू वाला लीले
पे सवार हो गया
दरबार श्याम के आजा
अर्ज़ी तू अपनी सुना जा
जो जग से छुपाये फिरता है
वो श्याम को आके बता जा
मंगलकारी आएंगे
भक्तों का मंगल करने
लखदातारी आएंगे
सबकी झोली भरने
आएंगे श्याम के सब प्यारे
बड़ी ज़ोर लगेंगे जैकारे
जो है अनुरागी वो बड़भागी
श्याम धणी का दीदार हो गया
प्रेमी जनो का प्रेम देख के सांवरा भी
उनपे निसार हो गया
भक्तों से मिलने
अर्ज़ियाँ सुनने
लीले वाला लीले पे
सवार हो गया
खाटू वाला लीले
पे सवार हो गया
होगी जमघट भक्तों की
मिलेंगे श्याम दीवाने
तुम भी दर पे आ जाना
अपनी अर्ज़ सुनाने
सच्चे दरबार की जय बोलो
सच्ची सरकार की जय बोलो
गोलू जिसने श्री श्याम भेजा
उसका तो बेडा पार हो गया
श्री लखदातारी परिवार श्याम का
उत्सव को तैयार हो गया
भक्तों से मिलने
अर्ज़ियाँ सुनने
लीले वाला लीले पे
सवार हो गया
खाटू वाला लीले
पे सवार हो गया
Shri Shyam Falgun Mahotsav Special Khatu Shyam Bhajan Puja Nathani
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Leele Pe Sawar Ho Gaya Singer: Puja Nathani Music: Soundchef the Barbarika Lyricist : Nitesh Sharma "Golu" Video: Shyam Creations-9919805072 Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur Label: Yuki
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |