फूलो से रंग बिरंगी सज सुन्दर श्याम बगीची

फूलो से रंग बिरंगी सज सुन्दर श्याम बगीची

फूलो से रंग बिरंगी
सज सुन्दर श्याम बगीची
सज सुन्दर श्याम बगीची,
फूलो से रंग बिरंगी,
सज सुन्दर श्याम बगीची,
जो श्री आलू सिंह जी ने,
है बड़े चाव से सींची,
इन फूलों में दिखे रोमी,
मेरे श्याम प्रभु दिल वाला,
जहाँ रहते श्याम प्रभु है,
वो खाटू धाम है प्यारा,
ये है देवो की धरती,
जिसका अद्भुत है नजारा,
जहाँ रहते श्याम प्रभु है,
वो खाटू धाम है प्यारा,
सज सुन्दर श्याम बगीची,
फूलो से रंग बिरंगी,
सज सुन्दर श्याम बगीची,
जो श्री आलू सिंह जी ने है
बड़े चाव से बगीची,
फूलो से रंग बिरंगी।




इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Krishna Bhajan यह कृष्णा भजन भी अवश्य ही देखें.
Next Post Previous Post