सोने के सिंहासन पर बैठे मेरे राम जी Sone Ke Singhasan Par Baithe Hanuman Bhajan
जय जय जय हनुमान जी राम राम
सोने के सिंहासन पर बैठे मेरे राम जी,
चरणों में बैठे हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम।
केसर तिलक लगये मेरे राम जी,
लाल सिंदूर हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम।
कौशल्या नंदन कहाए मेरे राम जी,
अंजनी के लाल हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम।
सारी रामायण में हैं मेरे राम जी,
सुन्दरकाण्ड हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम।
मुक्ति के दाता हैं देखो मेरे राम जी,
भक्ति के दाता हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम।
पीला पीताबर पहने मेरे राम जी,
लाल लंगोट हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम।
फल और मेवा खाए मेरे राम जी,
लड्डुवन का भोग हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम।
सरे जगत के मालिक मेरे राम जी,
हमारे तो मालिक हनुमान जी राम राम,
जय जय जय हनुमान जी राम राम।
है मतवाला मेरा रखवाला लाल लंगोटे वाला Hai Matwala Mera Rakhwalaसोने के सिंहासन पर बैठे मेरे राम जी Sone Ke Singhasan Par Baitheहै बलकारी और ब्रम्हचारी Hai Balkari Aur Brahmchariकीजिये बजरंगबली भक्तों पे कृपा कीजिये Kijiye Bajrang Bali Bhakto Pe Kripa