हर भोला बम बम शिव भोला

हर भोला बम बम शिव भोला

 
हर भोला बम बम शिव भोला Har Bhola Bam Bam Lyrics

कल्याण हेतु करें जो चिंतन,
बम भोला बम बम बम भोला बम बम,
पापों के तापों का करता शमन,
बम भोला बम बम बम भोला बम बम,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
जो दासों के काटे जो भव के बंधन,
हर भोला बम बम,
शिव भोला बम बम,
हर भोला बम बम,
शिव भोला बम बम।

आदि अनन्ता, जो सृजन हार,
सारे जगत का जो तारणहार,
पालन पोषण करने वाला
महारुद्र करे सबका संहार,
सारे लोकों में करे विचरण बम
भोला बम बम बम भोला बम बम,
अपनी ही धुन में जो रहता मगन,
हर भोला बम बम शिव भोला बम बम,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
जो दासों के काटे जो भव के बंधन,
हर भोला बम बम,
शिव भोला बम बम।

जटा में गंगा माथे पे चंदा
नीलकंठ श्रीअम्बिका नाथ,
दीनन हीनन का जो है दाता
और अनाथों का कहलाये नाथ,
कपाली कमारी सुरसूदन बम
भोला बम बम बम भोला बम बम,
करता चरणजीत तेरा वंदन बम
भोला बम बम बम भोला बम बम,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
नित्य जो सत्य जो देता अमृत्व,
जो दासों के काटे जो भव के बंधन,
हर भोला बम बम,
शिव भोला बम बम।



ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

 इस सोमवार को #Charanjeet Singh Sondhi जी ने शिव भक्तों के लिए बनाया है बेहद खास आये है नए शिव भजन साथ। Song Title :- Bam Bhola Bam Bam
Singer & Music :- Charanjeet Singh Sondhi
Lyrics :- Shardul Rathod
Music Arranger :- Bablu Mathews
Video By :- Sita Ram Ji Production House
Dop & Editing :- Zafar shah  
Next Post Previous Post