भाँग रगड़ के पीया करूँ मैं कुण्डी सोट्टे
क्यों कर रह्या सै, तू रोळे, मैं तेरी दासी सूं भोळे,
तेरे संग ब्याह करवाणा सै,
शिव शम्भू नाथ जी तेरे चरणों में मन्ने ध्यान लगाणा सै,
मान जा ना मेरी गौरा प्यारी, तू राजा की राजदुलारी,
मैं सिरफ़ पे लंगोटे आळा सूं,
भाँग रगड़ के पीया करूँ, मैं कुण्डी सोट्टे आळा सूं,
मैं करूँ गुज़ारा पहाड़ा के माँ बिन महलां के रह ल्यूंगी,
हाँ, बिन महलां के रह ल्यूंगी,
तेरी बणा ले भोळे मन्ने, मैं सब सुख दुःख सह ल्यूंगी,
मैं सब सुख दुःख सह ल्यूंगी,
तन्ने धन माया का झौला चहिये, जुल्फां आळा छोरा चहिये,
मैं लाम्बे चोट्टे आळा सूं,
भाँग रगड़ के पीया करूँ, मैं कुण्डी सोट्टे आळा सूं,
तीन लोक का दाता सै तू, दया मेरी भी कर ले ने,
हाँ, दया मेरी भी कर ले ने,
तेरे बिना ना रह पाऊँगी, तू मेरा दुःख हर ले ने,
पड़े नाग गले में तू दर ज्यांगी, मांगे राम बोझ मर ज्यागी,
मैं जबर भरोटे आळा सूं,
भाँग रगड़ के पीया करूँ, मैं कुण्डी सोट्टे आळा सूं,
भाँग रगड़ के पीया करूँ, मैं कुण्डी सोट्टे आळा सूं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer - Sapna Chaudhary
Label - Shyam Bhajan
Office Number:- 011-23268079
Design & Digital Work- Kuldeep Gaur (Sonotek)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं