हिंदु युवकों आज का युग, धर्म शक्ति उपासना है, बस बहुत अब हो चुकी है, शांति की चर्चा यहाँ पर, हो चुकी अति ही अहिंसा,
सत्य की चर्चा यहाँ पर, ये मधुर सिद्धान्त, रक्षा देश की पर कर ना पाए, ऐतिहासिक सत्य है, यह सत्य अब पहचानना है।
हम चले थे विश्व भर को, प्रेम का संदेश देने,
Desh Bhakti Geet Lyrics in Hindi
किंतु जिन को बंधु समझा, आ गया वह प्राण लेने, शक्ति की हम ने उपेक्षा की, इसी का दंड पाया, यह प्रकृति का ही नियम है, अब हमे यह जानना है।
जग नही सुनता कभी,
दुर्बल जनों का शान्ति प्रवचन, सिर झुकाता है उसे जो, कर सके रिपु मान मर्दन, हृदय मे हो प्रेम लेकिन, शक्ति भी कर मे प्रबल हो, यह सफलता मन्त्र है, करना इसी की साधना है।
हिंदु युवकों आज का युग, धर्म शक्ति उपासना है, हिंदु युवकों आज का युग, धर्म शक्ति उपासना है।