हमको है अभिमान देश का लिरिक्स

हमको है अभिमान देश का लिरिक्स Hamako Hai Abhiman Desh

हमको है अभिमान देश का,
जिसके पाँव पखारे सागर,
शोभित जिस पर स्वर्ग वही तो,
शीश मुकुट हिमवान देश का,
हमको है अभिमान देश का।

जिसके रजकण का कर चन्दन,
झुक झुक नभ करता पद वन्दन,
कली कली का प्राण खोलता,
स्वर्ण रश्मि का गान देश का,
हमको है अभिमान देश का।

कोटि बाहु में शक्ति इसी की,
कोटि प्राणो में भक्ती इसी की,
कोटि कोटि कण्ठों में गुञ्जित,
मधुर मधुर जय गान देश का,
हमको है अभिमान देश का।

इस पर तन मन प्राण निछावर,
भाग्य और भगवान निछावर,
सींच खून से हम देखेंगे,
मुख पंकज अम्लान देश का,
हमको है अभिमान देश का।

हमको है अभिमान देश का लिरिक्स Hamako Hai Abhiman Desh Lyrics, Deshbhakti Geet

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post