वतन ये खूबसूरत है देशभक्ति सोंग लिरिक्स

वतन ये खूबसूरत है लिरिक्स Watan Ye Khubsurat Hai Bhajan

वतन ये खूबसूरत है लिरिक्स Watan Ye Khubsurat Hai Bhajan Lyrics


हर एक मन में उजाला है,
हर एक दिल में मोहब्बत है,
हर एक लहजे में खुशबू है,
दिलों में साफ नियत है,
जहां के हम हैं बाशिंदे,
जहां के हम हैं बाशिंदे,
वो हिंदुस्तान जन्नत है ,
चमन ये खूबसूरत है,
वतन ये खूबसूरत है।

यहां अपना पराया भूल कर,
सब साथ रहते हैं,
यहां नदियों पहाड़ों को भी हम,
भगवान कहते हैं,
यहां पर गाय धरती और,
भाषाएं भी माता है,
यहां पत्थर भी कोई,
देवता सा मान पाता है,
लबों पर राग रखते हैं,
दिलों में त्याग रखते हैं,
है रखते ओस पलकों पर,
जिगर में आग रखतें हैं,
जहां दियों में उम्मीदें,
जहां धागों में मन्नत है,
चमन ये खूबसूरत है,
वतन ये खूबसूरत है।

हमीं ने इस जहां को,
प्यार का मतलब बताया है,
हमीं ने धर्म के रस्ते पर,
दुनिया को चलाया है,
सनातन की महक सोंधी,
इसी धरती से उठी है,
इसे माथे लगाओ,
ये मेरे भारत की मिट्टी है,
जो करते दिल से करते हैं,
वफा दुनिया में भरते हैं,
मोहब्बत पर ही जीते हैं,
मोहब्बत पर ही मरते हैं,
गले के सबको लगाना ही,
यहां की खास फितरत है,
चमन ये खूबसूरत है,
वतन ये खूबसूरत है।


Singer Prerna Panchariya|| वतन यह खूबसूरत है|| New Desh Bhakti Song 2024||


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
SINGER PRERNA PANCHARIYA
DOP HEMANT SANKHLA
MUSIC MAHESH VYAS
LYRICS PRABUDHA SAURABH COMPOSITION ABHI BHARDWAJ
MUSIC TEACHER GORISHANKAR SONI EDITOR CHETAN RAO

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें