होगी जरूर कृपा मेरे श्याम की

होगी जरूर कृपा मेरे श्याम की

जय जय श्याम, श्री श्याम,
जय जय श्याम, श्री श्याम,
होवेगी जरूर कृपा
मेरे श्याम की तुम देखना,
करेंगे खाटू के श्याम करम तुम देखना,
होवेगी जरूर कृपा
मेरे श्याम की तुम देखना।

जब खाटू श्याम मुझपे किरपा
करेंगे खुशियों से बाबा मेरी झौली भरेंगे,
आँखे फिर कभी ना मेरी नम देखना,
होवेगी जरूर कृपा
मेरे श्याम की तुम देखना।

करो अतवार भव से पार होगी नैयाँ,
आएंगे श्याम धनि बन के खिवैया,
वहाँ भी रहे गा मेरा भरम देखना,
होवेगी जरूर कृपा
मेरे श्याम की तुम देखना।

सुख हो या दुःख हो मैं हँस के सहूँगा,
सेवक उनका सदा सेवक रहूँगा,
शाम चरणों में ये सिर हम देखना,
होवेगी जरूर कृपा
मेरे श्याम की तुम देखना।

उम्र चाहे कोई भी हो,
इसे नहीं मतलब,
यह ही होगा भाग मेरा
यही होगी किस्मत,
दास वो बनायेगे हर जन्म देखना,
होवेगी जरूर कृपा
मेरे श्याम की तुम देखना।

जय जय श्याम, श्री श्याम,
जय जय श्याम, श्री श्याम,
होवेगी जरूर कृपा
मेरे श्याम की तुम देखना,
करेंगे खाटू के श्याम करम तुम देखना,
होवेगी जरूर कृपा
मेरे श्याम की तुम देखना।




होगी जरूर कृपा मेरे श्याम कीएक दुखिया की दर्द भरी पुकार - Hogi jaroor Kripa
Next Post Previous Post