कन्हैया आया तेरे द्वार कृष्णा भजन
कन्हैया आया तेरे द्वार कृष्णा भजन
हे नंद नंदन,
करते हैं वंदन,
दे दो थोड़ा प्यार,
कन्हैया आया तेरे द्वार,
कन्हैया आया तेरे द्वार।।
तीनों लोक के अंतर्यामी,
राधा जी के तुम हो स्वामी,
मुझ निर्बल के काज सवारों,
मुझ निर्बल के काज सवारों,
कर दो भव से पार,
कन्हैया आया तेरे द्वार,
कन्हैया आया तेरे द्वार।।
पूजा भक्ति मैं नहीं जानू,
अपना सब कुछ तुमको मानू,
मन मंदिर में आकर विराजो,
मन मंदिर में आकर विराजो,
कर मेरा उद्धार,
कन्हैया आया तेरे द्वार,
कन्हैया आया तेरे द्वार।।
‘शर्मा’ तू भी श्याम रिझा ले,
सोई किस्मत अपनी जगा ले,
प्रेम भाव से ‘संजय’ गा कर,
प्रेम भाव से ‘संजय’ गा कर,
कर ले प्रभु से प्यार,
कन्हैया आया तेरे द्वार,
कन्हैया आया तेरे द्वार।।
करते हैं वंदन,
दे दो थोड़ा प्यार,
कन्हैया आया तेरे द्वार,
कन्हैया आया तेरे द्वार।।
तीनों लोक के अंतर्यामी,
राधा जी के तुम हो स्वामी,
मुझ निर्बल के काज सवारों,
मुझ निर्बल के काज सवारों,
कर दो भव से पार,
कन्हैया आया तेरे द्वार,
कन्हैया आया तेरे द्वार।।
पूजा भक्ति मैं नहीं जानू,
अपना सब कुछ तुमको मानू,
मन मंदिर में आकर विराजो,
मन मंदिर में आकर विराजो,
कर मेरा उद्धार,
कन्हैया आया तेरे द्वार,
कन्हैया आया तेरे द्वार।।
‘शर्मा’ तू भी श्याम रिझा ले,
सोई किस्मत अपनी जगा ले,
प्रेम भाव से ‘संजय’ गा कर,
प्रेम भाव से ‘संजय’ गा कर,
कर ले प्रभु से प्यार,
कन्हैया आया तेरे द्वार,
कन्हैया आया तेरे द्वार।।
कन्हैया आया तेरे द्वार - Kanahiya Aaya Tere Dwar - Krishna bhajan 2022
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album - Ek Hi Tamanna
Song - Kanahiya Aaya Tere Dwar
Singer - Sanjay Mittal
Lyrics -Shree Ladiya , Ravikant sharma
Music - Ashok Banerjee
Label - BBM Series
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
