पलकों से उदासी को जरा दूर भगा दे श्याम
पलकों से उदासी को जरा दूर भगा दे श्याम
पलकों से उदासी को जरा दूर भगा दे श्याम,
रोती हुई आँखों को आकर के हँसा दे श्याम।
तेरी याद में ओ कान्हा मेरी आँखे बरसती हैं,
दीदार कन्हैया का पाने को तरसती हैं,
आ बहती आँखों को दर्शन दिखला दे श्याम,
रोती हुई आँखों को आकर।।
माना इन आँखों में आँसू भी ज़रूरी हैं,
दर्शन के बिना लेकिन ये आँखे अधूरी हैं,
खुशियों के आँसू दे, दुखड़ों को हटा दे श्याम,
रोती हुई आँखों को आकर।।
आँखों की पुतली में तेरा अक्ष उभरता है,
आँखों के ज़रिये ये दिल में उतरता है,
तेरे हर्ष की आँखों को ऐसी ना सजाए श्याम,
रोती हुई आँखों को आकर।।
रोती हुई आँखों को आकर के हँसा दे श्याम।
तेरी याद में ओ कान्हा मेरी आँखे बरसती हैं,
दीदार कन्हैया का पाने को तरसती हैं,
आ बहती आँखों को दर्शन दिखला दे श्याम,
रोती हुई आँखों को आकर।।
माना इन आँखों में आँसू भी ज़रूरी हैं,
दर्शन के बिना लेकिन ये आँखे अधूरी हैं,
खुशियों के आँसू दे, दुखड़ों को हटा दे श्याम,
रोती हुई आँखों को आकर।।
आँखों की पुतली में तेरा अक्ष उभरता है,
आँखों के ज़रिये ये दिल में उतरता है,
तेरे हर्ष की आँखों को ऐसी ना सजाए श्याम,
रोती हुई आँखों को आकर।।
Palkon Se Udaasi Ho By Prakash Mishra
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
