जाग उठा भारत फिर से

जाग उठा भारत फिर से

जाग उठा भारत फिर से अब,
जाग उठी तरूणाई,
भारत माँ का गान गूँजता,
विश्व करे पहुँनाई,
जाग उठा भारत फिर से अब,
जाग उठी तरूणाई।

है अखण्ड यह देश हमारा,
इसकी छटा महान है,
एक ही ध्वज है एक तिरंगा,
अद्भुत इसकी शान है,
अद्भुत इसकी शान है,
प्यार से देखो मिलकर रहते,
हम सब भाई भाई,
भारत माँ का गान गूँजता,
विश्व करे पहुँनाई,
जाग उठा भारत फिर से अब,
जाग उठी तरूणाई।
 
काश्मीर से कन्याकुमारी,
तक अब भारत एक है,
भाषाएँ अनगिनत यहाँ है,
पर अभिव्यक्ति एक है,
पर अभिव्यक्ति एक है,
साथ चलें हम बढ़ें निरन्तर,
कीर्ति ध्वजा लहराई,
भारत माँ का गान गूँजता,
विश्व करे पहुँनाई,
जाग उठा भारत फिर से अब,
जाग उठी तरूणाई।

हम भारत माँ के बच्चे हैं,
जग में नाम कमाएँगें,
दुश्मन जो भी आयेगा हम,
जड़ से उसे मिटाएँगे,
जड़ से उसे मिटाएँगे,
इच्छा शक्ति प्रबल हमारी,
समय ने ली अंगड़ाई,
भारत माँ का गान गूँजता,
विश्व करे पहुँनाई,
जाग उठा भारत फिर से अब,
जाग उठी तरूणाई।

जाग उठा भारत फिर से अब,
जाग उठी तरूणाई,
भारत माँ का गान गूँजता,
विश्व करे पहुँनाई,
जाग उठी तरूणाई,
जाग उठी तरूणाई।




जाग उठा भारत फिर से अब जाग उठी तरूणाई।| विद्याभारती माध्यमिक कक्षा गीत 2020
Next Post Previous Post