जब से आया मै दर पे तुम्हारे

जब से आया मै दर पे तुम्हारे

जब से आया मैं दर पे तुम्हारे,
दुःख कट गये है जीवन के सारे,
जब से आया मैं दर पे तुम्हारे।

तेरे अर्पण है जीवन ये सारा,
तेरे अर्पण है जीवन ये सारा,
मेरे सिर पे है करजा तुम्हारा,
बाबा जी लूँगा तेरे सहारे,
जब से आया मैं दर पे तुम्हारे,
दुःख कट गये है जीवन के सारे,
जब से आया मैं दर पे तुम्हारे।

मेरा तू ही है भाग्य विधाता बाबा,
तेरा दिया ही मैं खाता,
बड़े अच्छे चले है गुजारे,
जब से आया मैं दर पे तुम्हारे,
दुःख कट गये है जीवन के सारे,
जब से आया मैं दर पे तुम्हारे।

अपने चरणों का दे कर सहारा,
मुझ दुखिया को दुःख से उबारा,
बाबा सारे ही काज सवारे,
जब से आया मैं दर पे तुम्हारे,
दुःख कट गये है जीवन के सारे,
जब से आया मैं दर पे तुम्हारे।

तेरी भक्ति का है सारदाना,
सुरिंदर वे नीतू ने माना,
विजय एम जी में धूम मचाये,
जब से आया मै दर पे तुम्हारे,
जब से आया मैं दर पे तुम्हारे,
दुःख कट गये है जीवन के सारे,
जब से आया मैं दर पे तुम्हारे।

जब से आया मै दर पे तुम्हारे,
दुःख कट गये है जीवन के सारे,
जब से आया मैं दर पे तुम्हारे,
दुःख कट गये है जीवन के सारे,
जब से आया मैं दर पे तुम्हारे।




05 JAB SE AAYA MAIN DAR PE TUMHARE VIJAY PANDIT BHARDWAJ LATEST BALA JI SONG MG RECORD
Next Post Previous Post