जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु,
गुरुदेव महेश्वरा,
गुरु साक्षात परब्रह्म,
तत्समये श्री गुरुवे नम:।।

जहाँ डाल डाल पर,
सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा,
जहाँ सत्य अहिंसा और धर्म का,
पग पग लगता ड़ेरा,
वो भारत देश है मेरा।।।।

ये धरती वो जहाँ ॠषि मुनि,
जपते प्रभु नाम की माला,
जहाँ हर बालक एक मोहन है,
और राधाएक एक एक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आकर,
ड़ाले अपना फेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा।।।।

जहाँ गंगा जनुमा कृष्णा और,
काँवेरी बहती जाये,
जहाँ उत्तर दक्षिण पूरब पश्चिम,
को अमृत पिलवायें,
कहीं ये जल फल और फूल उगाए,
केसर कहीं बिखेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा।।।।

अलबेलों की इस धरती के,
त्योहार भी हैं अलबेले,
कहीं दीवाली की जगमग है,
होली के कही मेले,
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का,
चारों ओर है घेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा।।।।

जहाँ आसमान से बातें करते,
मंदिर और शिवाले,
किसी नगर में किसी द्वार पर,
कोई ना ताला डाले,
और प्रेम की बंशी जहाँ बजाता,
आए शाम सवेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा।।।।

जहाँ ड़ाल ड़ाल पर,
सोने की चिड़ियाकरती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा,
वो भारत देश है मेरा,
जहाँ सत्य अहिंसा और धर्म का,
पग पग लगता ड़ेरा,
वो भारत देश है मेरा।।।।




Jahan Dal Dal Pe Sone Ki Chidiya with  जहाँ डाल-डाल पर सोने| Mohammed Rafi | Sikander-E-Azam
Next Post Previous Post