भक्तों में भक्त बड़े, अंजनी माँ के लाला, भक्तों में भक्त बड़े, मेरे बजरंग बाला, प्यारे है मेरे बाबा बड़े श्री राम के, बाला बजरंग बाला माँ अंजनी के लाला, भक्तों में भक्त बड़े, अंजनी माँ के लाला।
भुटटी संजीवन बाबा ने लाये
प्राण लक्ष्मण के बचाये है, लंका नगरियां में जा कर के सीता की सुध भी बाबा लाये है, भक्तों में भक्त बड़े, अंजनी माँ के लाला।
राम जैसे लख में मेरे बाबा ने, सीने को चीर दिखाया था, सीने में अपने बजरंगी ने राम सिया को ही बिठाया था, भक्तों में भक्त बड़े,
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)
अंजनी माँ के लाला।
मेरे बजरंगी प्रगट होते जो राम का नाम जाता है, उसका मुकदर बाबा चमका दे धामा चरणों में जो झुक जाता है, भक्तों में भक्त बड़े, अंजनी माँ के लाला।
भक्तों में भक्त बड़े अंजनी माँ के लाला,
भक्तों में भक्त बड़े मेरे बजरंग बाला, प्यारे है मेरे बाबा बड़े श्री राम के, बाला बजरंग बाला, माँ अंजनी के लाला, भक्तों में भक्त बड़े, अंजनी माँ के लाला।