जहाँ लगे दरबार तुम्हारा भजन भजन लिरिक्स

जहाँ लगे दरबार तुम्हारा भजन भजन लिरिक्स

 
जहाँ लगे दरबार तुम्हारा भजन लिरिक्स Jaha Lage Darbar Tumhara Lyrics, Saver Ki Dharati Bhajan Lyrics Hindi

उल्टे है हनुमान जहाँ,
चोला सिंदूरी धारा,
धन्य हुई सांवेर की धरती,
जहाँ लगे दरबार तुम्हारा..........।

त्रेता मे लंगूर यहीं,
पाताल विजय कर आया,
इस कलयुग में भी हम सब पर,
है इनका ही साया,
इनकी दया दृष्टि में आया,
ये सांवेर हमारा,
सबका रक्षक सबका सहारा,
बन गया राम दुलारा,
जहां लगे दरबार तुम्हारा..........।

इनकी भक्ति के सच्चे,
अदभुत ये रंग रहेंगे,
कलयुग मिट जायेगा पर,
मेरे बजरंग रहेंगे,
सेवक बलशाली इन जैसा,
होगा अब ना दोबारा,
मुझको अपनी सेवा देके,
मेरा जन्म सुधारा,
धन्य हुई साँवेर की धरती,
जहां लगे दरबार तुम्हारा..........।

रामायण इतिहास तुमने,
जग में अमर कर डाला,
जय उल्टे हनुमान महाप्रभु,
जय हो बजरंग बाला,
चंदा सूरज से ज्यादा,
तेरे नाम का है उजियारा,
दुनिया तरसे तेरे लिए,
“संजय' तरसे तेरे लिए,
हमें होता दर्श तुम्हारा,
धन्य हुई साँवेर की धरती,
जहां लगे दरबार तुम्हारा..........।

उल्टे है हनुमान जहाँ,
चोला सिंदूरी धारा,
धन्य हुई सांवेर की धरती,
जहां लगे दरबार तुम्हारा..........।

 

Dhanya Hui Sanwer Ki Dharti | Sanjay Singh Chouhan | Ulte Hanuman Bhajan 2023


Title - Dhanya Hui Sanwer Ki Dharti
Singer - Sanjay Singh Chouhan (9009804779)
Lyrics - Jayant Sankhla 01185219548
Music - Gautam Gadoiya
Master & Mix - Sur Mandir Music Production Dewas
Video - Hirdesh Singh Sikarwar
Drone Shoot - Balram Banna,
Deep Photography

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post