सजा दिया घर अंगना आजा खाटू वाले

सजा दिया घर अंगना आजा खाटू वाले

सजा दिया, घर अंगना,
आजा खाटू वाले, करके नंदी की सवारी,
नजर उतारूँ, जाऊं मैं तो वारी वारी,
सजा दिया……

चौकी सजाऊँ आसन बिछाउ,
ज्योत जलाऊं मैं तो, मंगल गाँउ,
चौकी सजाऊँ आसन बिछाउ,
ज्योत जलाऊं मैं तो, मंगल गाँउ रे,
तुझको रिझाऊँ,
सजा दिया……
आजा खाटू वाले, करके नंदी की सवारी,
नजर उतारूँ, जाऊं मैं तो वारी वारी,
सजा दिया……

बैठे है देखो बाबा, आस लगाए,
प्यारे प्यारे बाबा तुझको, भजन सुनाए,
बैठे है देखो बाबा, आस लगाए,
प्यारे प्यारे बाबा तुझको, भजन सुनाए रे,
गुण तेरे गायें
सजा दिया……
आजा खाटू वाले, करके नंदी की सवारी,
नजर उतारूँ, जाऊं मैं तो वारी वारी,
सजा दिया……

आँखिया उडिके, राह तुम्हारी,
रोमी के घर आजा, विन्ती हमारी,
आँखिया उडिके, राह तुम्हारी,
रोमी के घर आजा, विन्ती हमारी रे,
ध्वजाबंद धारीधारी,
सजा दिया……
आजा खाटू वाले, करके नंदी की सवारी,
नजर उतारूँ, जाऊं मैं तो वारी वारी,


 
Song Title :- Bam Bhola Bam Bam
Singer & Music :- Charanjeet Singh Sondhi
Lyrics :- Shardul Rathod
Music Arranger :- Bablu Mathews
Video By :- Sita Ram Ji Production House 

कल्याण हेतु करें जो चिंतन, बम भोला बम बम बम भोला बम बमपापों के तापों का करता शमन, बम भोला बम बम बम भोला बम बमनित्य जो सत्य जो देता अमृत्व, नित्य जो सत्य जो देता अमृत्वजो दासों के काटे जो भव के बंधनहर भोला बम बम, शिव भोला बम बमहर भोला बम बम, शिव भोला बम बम
Next Post Previous Post