जनक दुलारी सीता मैया

जनक दुलारी सीता मैया

 
जनक दुलारी सीता मैया Janak Dulari Sita Maiya Lyrics

प्रभु राम की है परछाइया,
जनक दुलारी सीता मैया,
प्रभु राम की है परछाइया,
जनक दुलारी सीता मैया,
आगे आगे चले श्री राम,
पीछे चले सीता  मैया,
प्रभु राम की है परछाइया,
जनक दुलारी सीता मैया।

सिय के हिय प्रेम उपजे,
राम बिन है सिय अधूरी,
सीता हरण हो या वनवास,
शून्य रही मन की दूरी,
रामा हो रामा, रामा हो रामा,
न चलही राम बिन सिया मैया,
प्रभु राम की है परछाइया,
जनक दुलारी सीता मैया।

पूज्य पूज्यनीय वंदनीय,
सिया राम की जोड़ी,
शरणागत हो जा राम के,
छोड़ के माया थोड़ी,
हाथ जोड़कर,
दरस कीजे राम जनकी मैया,
प्रभु राम की है परछाइया,
जनक दुलारी सीता मैया।

प्रभु राम की है परछाइया,
जनक दुलारी सीता मैया,
प्रभु राम की है परछाइया,
जनक दुलारी सीता मैया,
आगे आगे चले श्री राम,
पीछे चले सीता  मैया,
प्रभु राम की है परछाइया,
जनक दुलारी सीता मैया।


Lyrics and Music -Ravindra Khare
Singer- Nazia Chahat
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post