जंगलों में जा के, बेर चुनचुन लाके, खट्टे मीठे अजमा के, अपने राम नू भोग लगा नीया, प्रभु भाव के भूखे हैं, और भाव ही चाहते हैं, भक्तों के बुलाने से, वो दौड़े आते हैं, श्री राम की बोलो, जय जय जय,
प्रभु राम की बोलो, जय जय जय, मेरे राम नू मना निया, जंगलों में जाके, बेर चुनचुन लाके, खट्टे मीठे अजमा के, अपने राम ने भोग लगानिया।
मन में है अभिलाषा, तेरे प्रेम की प्यासी हूं, श्री राम जी मेरे हैं, मैं तेरी दासी हूं, सत्कार करके जय श्री राम,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
प्रणाम करके जय श्री राम, हरि नू मना नियाया, जंगलों में जाके, बेर चुनचुन लाके, खट्टे मीठे अजमा के, अपने राम ने भोग लगानिया।
श्री राम के आने से, ज्योति जग जाती है, मेरे मन की बगिया फिर, खिल खिल जाती है, फिर फूल लाके सोना, हार बनाकर राम नो पहनाने,
जंगलों में जाके, बेर चुनचुन लाके, खट्टे मीठे अजमा के, अपने राम ने भोग लगानिया।
आज धन्य घड़ी आई, मेरे घर राम जी आए हैं, मेरी इस कुटिया के, प्रभु भाग जगाए हैं, सोनी चौकी सजा के, जय श्रीराम, श्रीराम ने बिठा के, के दर्शन पानी या, जंगलों में जाके, बेर चुनचुन लाके, खट्टे मीठे अजमा के, अपने राम ने भोग लगानिया।
जगलों में जाके बेर चुन चुन लाके Jangalo Me Jake Ber Lyrics, Shri Ram Bhajan