हनुमान तुम्हारे सीने में दुनिया हनुमान भजन

हनुमान तुम्हारे सीने में दुनिया का मालिक

 
हनुमान तुम्हारे सीने में दुनिया का मालिक  Hanuman Tumhare Seene Me Lyrics, Hanuman Bhajan

हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है।
हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनियां का मालिक रहता है।

जो कोई नहीं कर पाया है,
वो तुमने करके दिखाया है,
जिसे ढूँढ़ते तीनों लोको में,
वो तेरे दिल में बैठा है,
हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनियां का मालिक रहता है।

तेरी भक्ति क्या रंग लाई है,
रीझे तुझ पर रघुराई है,
प्रभु राम नाम का अमृत जो,
तेरी नस नस में बहता है,
हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनियां का मालिक रहता है।

जहाँ राम प्रभु का कीर्तन हो,
वहाँ हनुमत तेरा दर्शन हो,
जिस घर में मूरत राम की हो,
वहाँ तेरा पहरा रहता है,
हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनियां का मालिक रहता है।

जो कुछ हम तुमसे कहते हैं,
सोनू वो राम भी सुनते हैं,
ये जोड़ी भक्त भगवान की है,
सारे जग में डंका बजता है,
हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनियां का मालिक रहता है।

हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनिया का मालिक रहता है।
हनुमान तुम्हारे सीने में,
दुनियां का मालिक रहता है।

हनुमान तुम्हारे सीने में दुनिया का मालिक Hanuman Tumhare Seene Me Lyrics हनुमान जन्मोत्स्व Special

Title :- Ram Ramiya
Singer :-Anil Lata
Lyrics :- Sunil Gupta (Sonu)

Music :- Shree Studio
Studio :- Shree Studio
Copyright :- Sci Bhajan Official
Lable :- Sci
Producer :-Shyam Agarwal

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post