आज विनायक मेरे आँगन पधारे स्वागत
आज विनायक मेरे आँगन पधारे स्वागत
आज सजे हैं मेरे घर के द्वारे,आज विनायक मेरे आँगन पधारे
स्वागत तुम्हारा हे गणराजा,
जागे हैं भाग हमारे
पूरे बरस राह हमने तकि,
तब आज आई है ये शुभ घडी
चारों तरफ रोशनी है सजी
आसान बिछाया बड़े चाव से,
मंदिर सजाया बड़े भाव से
जिसमे जले धूप-दीप-आरती ||1||
आज सजे हैं मेरे घर के द्वारे,
आज विनायक मेरे आँगन पधारे
अद्भुत तेरा रूप है गजवदन,
दर्शन किये थे भरे ना नयन
जी चाहे पल पल निहारा करूँ
सिंदूरी टीके से जगमग है भाल,
कानों में कुण्डल नयन दो विशाल
सुमिरन सदा मैं तुम्हारा करूँ ||2||
आज सजे हैं मेरे घर के द्वारे,
आज विनायक मेरे आँगन पधारे
जय हे चतुर्भुज तुम्हारी दया,
जिसको मिली धन्य वो हो गया
जीवन में उसके रही ना तरस
इतना की बस मांगे वरदान हम,
करते रहें तेरा गुणगान हम
सेवा का अवसर मिले हर बरस ||3||
आज सजे हैं मेरे घर के द्वारे,
आज विनायक मेरे आँगन पधारे
स्वागत तुम्हारा हे गणराजा,
जागे हैं भाग हमारे
Aaj Saje Hai Mere Ghar Ke
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |