जय लक्ष्मी मां जय लक्ष्मी मां भजन

जय लक्ष्मी मां जय लक्ष्मी मां भजन

जय लक्ष्मी मां जय लक्ष्मी मां,
जय लक्ष्मी मां जय लक्ष्मी मां।
जय जय मां।

जय जय हो लक्ष्मी माता,
तुमको जो निस दिन ध्याता,
यश वैभव धन देती हो,
दुख और दर्द उसे ना आता,
जय जय हो लक्ष्मी माता,
तुमको जो निस दिन ध्याता।

जय लक्ष्मी मां जय लक्ष्मी मां,
जय लक्ष्मी मां जय लक्ष्मी मां।
जय जय मां।

सज्जन के घर वास करे है,
दुर्जन से तुम दूर रहे,
जिसके ऊपर तेरी महिमा,
खुशियों से भरपूर रहे,
जिसके घर तुम आ जाओ,
उसके जीवन की,
नैया पार हो जाता,
जय जय हो लक्ष्मी माता,
तुमको जो निस दिन ध्याता।

जय लक्ष्मी मां जय लक्ष्मी मां,
जय लक्ष्मी मां जय लक्ष्मी मां।
जय जय मां।

सुबह शाम जो वंदन करता,
तेरी महिमा गाता है,
तेरी कृपा से जीवन में,
फिर वो ना कष्ट उठाता है,
देवी मां महिमा वाली,
जो भी है तेरे
भजन को गाता,
जय जय हो लक्ष्मी माता,
तुमको जो निस दिन ध्याता।

जय लक्ष्मी मां जय लक्ष्मी मां,
जय लक्ष्मी मां जय लक्ष्मी मां।
जय जय मां।

जय जय हो लक्ष्मी माता,
तुमको जो निस दिन ध्याता,
यश वैभव धन देती हो,
दुख और दर्द उसे ना आता,
जय जय हो लक्ष्मी माता,
तुमको जो निस दिन ध्याता।

भजन श्रेणी : माता रानी भजन (Mata Rani Bhajan)



इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

Jay Lakshmi Man Jay Lakshmi Man,
Jay Lakshmi Man Jay Lakshmi Man.
Jay Jay Man.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post