है जिके राम नाम का खटका
वो नहीं जगत में भटका,
हे वो नहीं जगत में भटका
वो नहीं जगत में भटका....।
बाला जी की माया न्यारी,
भूता के मार कसूती मारी,
हे वो संकट ठा ठा पटकेया,
वो नही जगत में भटका....।
सिया राम का है वरदानी,
जिसने इसकी महिमा जानी,
हे वो लिवे स्वर्ग का लटका,
वो नही जगत में भटका....।
संकट मोचन नाम है प्यारा,
अंजनी माँ की आँख का तारा,
यो खोल्या ताला घट का,
वो नही जगत मैं भटका....।
राजू शर्मा क्यों घबरावे,
नीलम गुरु जी ज्योत जलावे,
राकेश भगत जी गाना लावे,
दुष्टा ने दिखा दे झटका,
वो नही जगत मैं भटका....।
है जिके राम नाम का खटका
वो नहीं जगत में भटका,
हे वो नहीं जगत में भटका
वो नहीं जगत में भटका....।
#राम नाम का खटका ll ये बालाजी भजन सुनकर आप झूम उठेंगे ll Raju Dighaliya #Latest New Balaji Bhajan
Album-Mere Ram Naam Ka Khatka
Singer-Raju Dighaliya
Lyrics-Raju Dighaliya
Music-Natraj Studio
Mixing-Nishant Verma
Camera/Editing-Vikram Yadav
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं