कभी शिवजी के मंदिर गया ही नहीं लिरिक्स Kabhi Shivji Ke Mandir Lyrics, Shiv Bhajan
कभी शिवजी के मंदिर गया ही नहीं,शिव भक्त कहाने से क्या फायदा,
शिव का ध्यान कभी भी लगाया नहीं,
सिर्फ दीपक जलाने से क्या फायदा,
कभी शिव जी के मंदिर गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से क्या फायदा।
लाख माथे पे अपने तू चंदन लगा,
बिन पूजा के कुमकुम का टिका लगा,
गुणगान कभी इनका गाया नहीं,
उपदेश सुनाने से क्या फायदा,
कभी शिव जी के मंदिर गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से क्या फायदा।
रोज पानी से तन को तो धोया मगर,
मन के मैल को अब तक मिटाया नहीं,
सच्चा प्रेम ह्रदय में बसाया नहीं,
रेवा जल में नहाने से क्या फायदा,
कभी शिव जी के मंदिर गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से क्या फायदा।
दूसरों को तो धर्म की बातें कहे,
धर्म की राह पर तू स्वयं ना चले,
सच्चे धर्म का जिसको ज्ञान नहीं,
ऐसा ज्ञानी कहलाने से क्या फायदा,
कभी शिव जी के मंदिर गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से क्या फायदा।
शाम ढ़लते ही घर में उजाला करे,
मन में भक्ति का दीपक जलाया नहीं,
शिव शंकर की आरती उतारी नहीं,
सिर्फ डमरुँ बजाने से क्या फायदा,
कभी शिव जी के मंदिर गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से क्या फायदा।
शिव के चरणों को छोड़ के जाना कहाँ,
शिव धाम बिना है ठिकाना कहाँ,
शिव के चरणों में बंदे रम जा जरा,
व्यर्थ जीवन बिताने से क्या फायदा,
कभी शिव जी के मंदिर गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से क्या फायदा।
शिव शंकर ही तेरा उद्धार करे,
तेरे जीवन की नैयाँ को पार करे,
शिव का नाम तो सारा जमाना कहे,
फिर व्यर्थ भटकने से क्या फ़ायदा,
कभी शिव जी के मंदिर गया ही नहीं,
शिव भक्त कहाने से क्या फायदा।
कभी शिवजी के मंदिर गया ही नहीं लिरिक्स Kabhi Shivji Ke Mandir Lyrics, Shiv Bhajan कभी शिवजी के मंदिर गया ही नहीं शिव भक्त कहाने से क्या फायदा | Lord Shiva Superhit Bhajan (Video)
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
Krishna Bhajan यह कृष्णा भजन भी अवश्य ही देखें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bhajan Tangs : कभी शिवजी के मंदिर गया ही नहीं शिव भक्त कहाने से क्या फायदा | Lord Shiva Superhit Bhajan (Video) Song: Kabhi Shiv Ji Ke Mandir Gaya Hi Nahi Singer: Sanjay Chouhan Category: HIndi Devotional (Shiv Bhajan) Producers: Amresh Bahadur - Ramit Mathur Label : Yuki