प्रेमियों का त्योंहार आ गया, आनंद उमंग का ख़ुमार छा गया, आनंद उमंग का ख़ुमार छा गया, श्याम प्रेमियों का त्योंहार आ गया।
उत्सव की कर लो तैयारी, आ रहे हैं, लीलाधारी, लख लख देगा, लखदातारी, झोली सबकी भरेगा, मुरारी,
स्वागत में श्री लखदातार, परिवार आ गया, श्याम प्रेमियों का त्योंहार आ गया। श्याम प्रेमियों का त्यौंहार आ गया।
भक्तों के बीच में बैठेगा कन्हैया, पार लगाएगा, सबकी नैया, चंग की थाप पे नाचेंगे प्रेमी, बंसी बजाएगा, बंशी बजैया, गोलू श्याम के साथ ख़ुशी,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
भण्डार आ गया, श्याम प्रेमियों का त्योंहार आ गया। श्याम प्रेमियों का त्यौंहार आ गया। म्हे तो मिल के, करस्यां घणी, मनुहार, अजी गज़ब करां श्रृंगार, आसी म्हारो लख दातार। फागण को महोत्स्व आ गयो जी, म्हारा राज, कोरा कोरा कलश में भर ल्यां गुलाल,
क्यां ने करांगा लाज, नाँचे लखदातार परिवार, फागण को महोत्स्व आ गयो जी, म्हारा राज, श्याम प्रेमियों का त्योंहार आ गया। श्याम प्रेमियों का त्यौंहार आ गया।
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)