गौरां तेरी शादी भोले से हो रही लिरिक्स
आसमान से फूलों की,
बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी,
शंकर से हो गई,
आसमान से फूलों की,
बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी,
शंकर से हो गई।
गंगा कहे मैं बड़ी,
यमुना कहे मैं बड़ी,
काहे की बड़ी,
मेरी जटा में पड़ी,
गौरा तेरी शादी,
शंकर से हो गई।
त्रिशूल कहे मैं बड़ा,
डमरू कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े,
मेरे हाथों में सजे,
गौरा तेरी शादी,
शंकर से हो गई।
नाग कहे मैं बड़ा,
नागिन कहे मैं बड़ी,
काहे के बड़े,
मेरे गले में पड़े,
गौरा तेरी शादी,
शंकर से हो गई।
चंदा कहे मैं बड़ा,
सूरज कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े,
तेरे माथे पर पड़े,
गौरा तेरी शादी,
शंकर से हो गई।
गणपति कहे मैं बड़ा,
कार्तिक कहे मैं बड़ा,
काहे के बड़े,
मेरी गोदी में पड़े,
गौरा तेरी शादी,
शंकर से हो गई।
आसमान से फूलों की,
बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी,
शंकर से हो गई,
आसमान से फूलों की,
बरसात हो गई,
गौरा तेरी शादी,
शंकर से हो गई।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi