मिल गए तुम मुझे, मिल गया है जहां, अब ना होंगे जुदा, ये वादा रहा, सुन सांवरे सुन सरकार, खुद से भी ज्यादा तुझसे करते है प्यार, तू मेरा आधार, तू मेरा संसार
खुद से भी ज्यादा तुझसे करते हैं प्यार।
लगता है डर तू रूठ ना जाए, साथ तुम्हरा श्याम छूट ना जाए, दुनिया तो हर पल मुझको रुलाये, बस तू सांवरिया मुझको हँसाये, दिल की तू धड़कन आँखों का दीदार, खुद से भी ज्यादा तुझसे करते हैं प्यार। सुन साँवरे सुन सरकार, खुद से भी ज्यादा तुझसे करते है प्यार,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तू मेरा आधार, तू मेरा संसार खुद से भी ज्यादा तुझसे करते हैं प्यार।
तूने किया जो भूल न पाउ कर्ज तुम्हारा श्याम कैसे चुकाऊ, एहसासन तेरे श्याम कैसे गिनाऊ तेरे भरोसे अपना जीवन बिताऊ, सपनो में भी तेरा करू दीदार, खुद से भी ज्यादा तुझसे करते हैं प्यार। सुन साँवरे सुन सरकार, खुद से भी ज्यादा तुझसे करते है प्यार, तू मेरा आधार, तू मेरा संसार
खुद से भी ज्यादा तुझसे करते हैं प्यार।
नज़रों से तेरा श्याम जादू चलना, श्याम सखी को यूँ दीवाना बनाना, भक्ति का रंग कहा ऐसा चढ़ाना, भक्तों पे तेरे श्याम झूमे जमाना, काली शर्मा तुम से करे ये मनुहार, खुद से भी ज्यादा तुझसे करते हैं प्यार। सुन साँवरे सुन सरकार, खुद से भी ज्यादा तुझसे करते है प्यार, तू मेरा आधार, तू मेरा संसार खुद से भी ज्यादा तुझसे करते हैं प्यार।
सुन सांवरे सुन सरकार Sun Sanware sun sarkar Super Hit Gauri Sakshi SHYAM BHJAN
सुन सांवरे सुन सरकार Sun Sanware sun sarkar Super Hit Gauri Sakshi SHYAM BHJAN