जो भी तेरे दर पे आता, होती मुरादे पूरी, आज मैं तेरे दर पे आया, दे दो वर मां त्रिपुर सुंदरी, खेलत भाव मैया आओ मोरे अंगना, कर दो दया महरानी मां, तुम दया की देवी हो मोरी मैया, दया की देवी हो मोरी मैया।
सुन्दर आंगन चौक पुराये, चन्दन चौकी बिछाई मां, चन्दन चौकी बिछाई मां, कंचन थाल कपूर की बाती,
जगमग ज्योत जलाई मां, खेलत भाव मैया आओ मोरे अंगना, कर दो दया महरानी मां, तुम दया की देवी हो मोरी मैया, दया की देवी हो मोरी मैया।
कन्या रूप रखो महारानी, सखियों संग चली आओ मां मैया, सखियों संग चली आओ मां मैया, छन छन पायल छनकाती, ठुमक ठुमक चली आओ मां मैया, ठुमक ठुमक चली आओ माँ मैया, खेलत भाव मैया आओ मोरे अंगना, कर दो दया महरानी मां, तुम दया की देवी हो मोरी मैया, दया की देवी हो मोरी मैया।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
अमुआ की डारि मैया चन्दन, पलंगिया रेशम डोर दराई मां, सखियों संग मोरी मैया झूलो, भक्त देख हर्षाये मां, भक्त देख हर्षाये मां, खेलत भाव मैया आओ मोरे अंगना, कर दो दया महरानी मां, तुम दया की देवी हो मोरी मैया, दया की देवी हो मोरी मैया।
खेलत भाव मैया आओ मोरे अंगना, कर दो दया महरानी मां, तुम दया की देवी हो मोरी मैया, दया की देवी हो मोरी मैया।
तुम्हरे दुवारे मैया बोये ज्वारे, नौ बहने संग आओ माँ मैया, नौ बहने संग आओ माँ मैया, नौ बहने संग आओ माँ मैया, खेलत भाव मार किलकारी, खप्पर ले चली आओ माँ मैया, खेलत भाव मैया आओ मोरे अंगना, कर दो दया महरानी मां, तुम दया की देवी हो मोरी मैया, दया की देवी हो मोरी मैया।
जो भी तेरे दर पे आता, होती मुरादे पूरी, आज मैं तेरे दर पे आया, दे दो वर मां त्रिपुर सुंदरी, खेलत भाव मैया आओ मोरे अंगना, कर दो दया महरानी मां, तुम दया की देवी हो मोरी मैया, दया की देवी हो मोरी मैया।