खुशियों की बेला देखो आई भजन लिरिक्स Khushiyo Ki Bela Lyrics

खुशियों की बेला देखो आई भजन लिरिक्स Khushiyo Ki Bela Lyrics, Hanuman Janmotsav Bhajan

खुशियों की बेला देखो आई
कैसी छाई रे, जन्मे हनुमान,
खुशियों की बेला देखो आई
कैसी छाई रे, जन्मे हनुमान,
हिलमिल नाँच रहे,
देते सबको बधाई,
छाई देखो मुस्कान।

हनुमत को देख के पवन हर्षाय रे,
देखो जी अंजनी भी बलिहारी जाए रे,
बलिहारी जाए रे
बाजे रे झांझ मजीरा बाजे,
छेड़े रे नई सुरताल
सखिया गाती जाती मंगलाचार,
मनता आज त्यौहार,
सारे गाते मंगल गान
हिलमिल नाँच रहे,
देते सबको बधाई,
छाई देखो मुस्कान।

ब्रह्मा और विष्णु देखो,
खुशियां मनाते हैं,
शिव शंकर भोले भाले,
डमरुँ बजाते हैं
फूल देव सारे बरसाते
हनुमान जी हैं चाँद के सामान
ताल से ताल सब मिलाते
नारद भी हैं नाचते गाते,
छेड़ी वीणा की है तान
हिलमिल नाँच रहे,
देते सबको बधाई,
छाई देखो मुस्कान।

पलना में ललना को,
सारे ही झुलावे रे
लागे ना नज़र मैया,
टीका भी लगावे रे
नाचे पवन मुस्काये,
सूत पाए ये रखेगा कुल का मान
पाई खुशियां सभी ने सुख
बरसा चारों और घर है,
स्वर्ग के सामान
हिलमिल नाँच रहे,
देते सबको बधाई,
छाई देखो मुस्कान।

खुशियों की बेला देखो आई
कैसी छाई रे, जन्मे हनुमान,
खुशियों की बेला देखो आई
कैसी छाई रे, जन्मे हनुमान,
हिलमिल नाँच रहे,
देते सबको बधाई,
छाई देखो मुस्कान।


भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)



खुशियों की बेला देखो आई भजन लिरिक्स Khushiyo Ki Bela Lyrics Hanuman Janm Ki Kahani | खुशियों की बेला देखो आई जन्मे हनुमान | Janme Hanuman | Poonam Pandey

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.

यह भी देखें You May Also Like

+

एक टिप्पणी भेजें