बड़ा प्यारा लागे, सबसे पावन सबसे सुंदर, ओर न्यारा लागै .........।
महामंत्र ब्रह्मा ने जापा, रच दिए वेद सारे, श्रष्टि की फिर संरचना की, मंत्र के सहारे, महामंत्र ब्रह्मा जी को, बड़ा प्यारा लगे, बड़ा प्यारा लगे, सबसे पावन सबसे सुंदर, ओर न्यारा लागै .........।
Rakesh Kala Ji Bhajan Lyrics Hindi,Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
महामंत्र विष्णु ने जापा, लक्ष्मी जी को पाया, बारह अवतारो में फिर इस, श्रष्टि में बचाया, महामंत्र विष्णु जी को, बड़ा प्यारा लगे, बड़ा प्यारा लगे, सबसे पावन सबसे सुंदर, ओर न्यारा लागै .........।
महामंत्र ये भक्त जनो को, म्रत्यु से बचाए, महामंत्र को जपने वाले, शिवशंकर को पाए,
महामंत्र भव सागर, का किनारा लागे, किनारा लागे, सबसे पावन सबसे सुंदर, और न्यारा लागे............।
महा मन्त्र शिवजी का, हमें प्यारा लागे, बड़ा प्यारा लागे, सबसे पावन सबसे सुंदर, और न्यारा लागै .........।
महामंत्र शिवजी का हमें प्यारा लागेShiv bhajan सोमवार शिव भोलेनाथ का
Song : Mahamantra Shivji Ka Bada Pyara Lage Album : Dulha Ban Gaye Bhole Baba Singer : Rakesh Kala Lyrics : Rakesh Chandan Music :Rakesh Sharma Label : Brijwani Cassettes Produced By : Sajal