मैया जी मेरी बेटी को रखना सदा खुशहाल लिरिक्स
मैया जी मेरी बेटी को,
रखना सदा खुशहाल,
हाथ जोड़कर करूं मैं,
विनती पूरे करो सवाल,
मैया जी मेरी बेटी को,
रखना सदा खुशहाल।
हमने दिल के जिस टुकड़े को,
बाहों का झूला झुलाया,
आज है समझा आज है,
जाना वह तो धन है पराया,
पलकों के नीचे छुपा के,
रखा पूरे अठारह साल,
मैया जी मेरी बेटी को,
रखना सदा खुशहाल।
नाजो पली इस लाडो की,
अर्ज किती पूरी माँ,
इस नू घर विच रख नी,
सकते है कैसी मजबूरी मां,
इसे बिछड़ता देख के,
अपना हाल हुआ बेहाल,
मैया जी मेरी बेटी को,
रखना सदा खुशहाल।
अपनी दया और अपनी दुआ,
का आंचल इसको दे देना,
मेरी पूजा मेरे जप तप का,
फल इसको दे देना,
आंख की पुतली का कभी,
जग में हुए ना बांकां बाल,
मैया जी मेरी बेटी को,
रखना सदा खुशहाल।
जिस घर में मेरी बेटी जावे,
उस घर में दुख कभी ना आवे,
इतना सुख ससुराल में पावे,
मायके कि कभी याद ना आवे,
दया करो महारानी,
इसके संकट देना टाल,
मैया जी मेरी बेटी को,
रखना सदा खुशहाल।
बाबुल तुझको क्या दे बेटी,
दिल से यही दुआ दे बेटी,
घर आंगन में खुशियां बरसे,
होबे मालामाल तूं बेटी,
संग पति के दर पर,
तेरे आवे मां हर साल,
मैया जी मेरी बेटी को,
रखना सदा खुशहाल।
रखना सदा खुशहाल,
हाथ जोड़कर करूं मैं,
विनती पूरे करो सवाल,
मैया जी मेरी बेटी को,
रखना सदा खुशहाल।
हमने दिल के जिस टुकड़े को,
बाहों का झूला झुलाया,
आज है समझा आज है,
जाना वह तो धन है पराया,
पलकों के नीचे छुपा के,
रखा पूरे अठारह साल,
मैया जी मेरी बेटी को,
रखना सदा खुशहाल।
नाजो पली इस लाडो की,
अर्ज किती पूरी माँ,
इस नू घर विच रख नी,
सकते है कैसी मजबूरी मां,
इसे बिछड़ता देख के,
अपना हाल हुआ बेहाल,
मैया जी मेरी बेटी को,
रखना सदा खुशहाल।
अपनी दया और अपनी दुआ,
का आंचल इसको दे देना,
मेरी पूजा मेरे जप तप का,
फल इसको दे देना,
आंख की पुतली का कभी,
जग में हुए ना बांकां बाल,
मैया जी मेरी बेटी को,
रखना सदा खुशहाल।
जिस घर में मेरी बेटी जावे,
उस घर में दुख कभी ना आवे,
इतना सुख ससुराल में पावे,
मायके कि कभी याद ना आवे,
दया करो महारानी,
इसके संकट देना टाल,
मैया जी मेरी बेटी को,
रखना सदा खुशहाल।
बाबुल तुझको क्या दे बेटी,
दिल से यही दुआ दे बेटी,
घर आंगन में खुशियां बरसे,
होबे मालामाल तूं बेटी,
संग पति के दर पर,
तेरे आवे मां हर साल,
मैया जी मेरी बेटी को,
रखना सदा खुशहाल।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मन्ने चरणों का दास बना ले री हेरी चुनरी के ओढ़ण वाली Manne Charano Ka Daas Bana
- मां वैष्णो के दर पे कमाल हो गया Maa Vaishno Ke Dar Pe Kamal
- ज्वाला मैया का दरबार यो अकबर देखन आया Jwala Maiya Ka Darbar
- दुनिया का बनकर देख लिया Duniya Ka Bankar
- मां कात्यायनी की आरती Maa Katyayani Aarti
- तूने पानी में ज्योत जगाई रे Tune Pani Me Jyot Jagai
