मैया तेरे लाल ने माखन लुटेया

मैया तेरे लाल ने माखन लुटेया

 
मैया तेरे लाल ने माखन लुटेया Maiya Tere Nal Lyrics

मैया तेरे लाल ने माखन लूटेया,
दस की करा,
ना ले मेरे तेरे दा दुपट्टा खींचेया,
दस की करा,
मैया तेरे लाल ने माखन लूटेया,
दस की करा।

दूध दही बेच के,
मैं बच्चेय नु पालदी,
बड़ा ही सतावे मैनू,
तेरा नंदलाल जी,
दूध दही ओने मेरा सारा लुटेया,
दस की करा,
मैया तेरे लाल ने माखन लुटिया,
दस की करां।

घर जांदेया नू,
सास मेरी लड़दी,
तने मार मार के,
ओ घरों मैनु कडदी,
नाले कैंदीं श्याम तेरा की लगदा,
दस की करा,
मैया तेरे लाल ने माखन लूटेया,
दस की करा।

बंसरी तेरी दी श्यामा,
बड़ी मीठी तान वे,
ऐदे वीच अटक गई,
मेरी जिंद जान वे,
बंसी बजा के मेरा दिल लूटेया,
दस की करा,
मैया तेरे लाल ने माखन लुटैया,
दस की करा।

यमुना किनारे औ रचावे,
जावे रोज रास जी,
रूप तार सखियां द,
नचे साड्डे नाल  जी,
बांके बिहारी उदा नाम रखे,
दस की करा,
मैया तेरे लाल ने माखन लूटेया,
दस की करा।

मैया तेरे लाल ने माखन लूटेया,
दस की करा,
ना ले मेरे तेरे दा दुपट्टा खींचेया,
दस की करा,
मैया तेरे लाल ने माखन लूटेया,
दस की करा।

श्री_कृष्ण जी का प्यारा भजन मईया तेरे लाल ने माखन लुटेया दस की करां


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post