मैया तेरी बेटी को ऐसा परिवार मिले
मैया मेरी बेटी को,
ऐसा घर बार मिले,
जहां सेवा हो तेरी,
ऐसा परिवार मिले,
मैया मेरी बेटी को,
ऐसा घर बार मिले,
जहां सेवा हो तेरी,
ऐसा परिवार मिले।
छोटा सा मंदिर हो,
उस घर में मां तेरा,
उस घर का हर प्राणी,
सब चाहे नाम तेरा,
ससुराल में भी उसको,
बेटी का प्यार मिले,
मैया मेरी बेटी को,
ऐसा घर बार मिले।
बरसों की यादों को,
पल भर में भुलायेगी,
जब डोली बेटी की,
मेरे घर से जायेगी,
रोते हुए जायेगी,
हंसता परिवार मिले,
मैया मेरी बेटी को,
ऐसा घर बार मिले।
जब गठबंधन होगा,
तुम्हें आना ही होगा,
अपनी लाडो बिटिया पर,
प्यार लुटाना ही होगा,
तेरे भक्तों को मैया,
इतना अधिकार मिले,
मैया मेरी बेटी को,
ऐसा घर बार मिले।
मैया मेरी बेटी को,
ऐसा घर बार मिले,
जहां सेवा हो तेरी,
ऐसा परिवार मिले,
मैया मेरी बेटी को,
ऐसा घर बार मिले,
जहां सेवा हो तेरी,
ऐसा परिवार मिले।
मैया तेरी बेटी को ऐसा परिवार मिले लिरिक्स Maiya Teri Beti Ko Bhajan Lyrics संकट चतुर्थी स्पेशल ।। MAIYA TERI BETI KO ASA PARIVAAR MILE
New Trending Bhajan Lyrics in Hindi (Viral Bhajan with Lyrics)