बैठ मेरे कोल तैनू तकदी रवा

बैठ मेरे कोल तैनू तकदी रवा

बैठ मेरे कोल तैनू तकदी रवा,
तकदी रवा मुंह कुछ ना कवा,
बैठ मेरे कोल।।

सूरत तेरी श्यामा प्यारी प्यारी,
प्यारी प्यारी सारे जग तो न्यारी,
बंसी दी तान उत्ते नचदी रवा,
बैठ मेरे कोल।।

सतगुरु ने मैनु श्याम मिलाया,
श्याम मिलाया वृंदावन च वसाया,
वृंदावन विच मैं नचदी रवा,
नचदी रवा, मुंह कुछ ना कवा,
बैठ मेरे कोल।।

सब तो प्यारा,
सारे जग तो न्यारा,
दर तेरे उत्ते मैं नचदी रवा,
नचदी रवा, मुंह कुछ ना कवा,
बैठ मेरे कोल।।

लोकी मैनु मारन ताने,
मेरे अपने होए बेगाने,
सब दी गल मैं सहँदी रवा,
सेहँदी रवा, मुंह कुछ ना कवा,
बैठ मेरे कोल।।


जन्माष्टमी स्पेशल ~ तेनु तकदी रवाँ | Tenu Takdi Rava | Poonam Didi Bhajan | Punam Didi Latest Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post