मेहंदीपुर के बाला जी की दुनियां जय जयकार

मेहंदीपुर के बाला जी की दुनियां जय जयकार

मेहंदीपुर के बाला जी की,
दुनियां जय जयकार करे,
अपने भक्तो की बाला जी,
पल में नैया पार करे।

बाला जी की दुनिया दीवानी,
संकट हारी बाबा,
भूत प्रेत सब दर के भागे,
है बलकारी बाबा,
जिसने मनाया बाला जी को,
कभी किसी से ना वो डरे,
अपने भक्तो की बाला जी,
पल में नैया पार करे,
मेहंदीपुर के बाला जी की............।

प्रेत राज और भरव बाबा,
सेवक दो बलशाली,
तीन पहाड़ पे बंधन काटे,
बैठी माता काली ,
किस्मत की दे दे माँ काली,
भक्तो के सिर हाथ धरे,
अपने भगतों की बाला जी,
पल में नैया पार करे,
मेहंदीपुर के बाला जी की............।

इस कलयुग में देव निराला,
है मेहंदीपुर वाला,
सच्चे मन ये जो भी मना ले,
बन जाता रखवाला,
भवन है इसका बड़ा विशाला,
शीश झुका सब  पार करे,
अपने भक्तों की बाला जी,
पल में नैया पार करे,
मेहंदीपुर के बाला जी की............।

जेपी मथाना शरण में आजा,
अब क्या सोच विचारे,
आदित्य करो गुणगान हमेशा,
जीवन में न हारे,
बाबा करदे बारे न्यारे,
ज्ञान के सब भण्डार भरे,
अपने भक्तो की बाला जी,
पल में नैया पार करे,
मेहंदीपुर के बाला जी की............।

मेहंदीपुर के बाला जी की,
दुनियां जय जयकार करे,
अपने भक्तो की बाला जी,
पल में नैया पार करे।


भजन श्रेणी : हनुमान भजन (Hanuman Bhajan)


Next Post Previous Post