द्वारिका से आये विष्णु रुणिचा भजन

द्वारिका से आये विष्णु रुणिचा भजन

द्वारिका से आये विष्णु,
रुणिचा नगरी जी।

जय बाबा री,
ओ बोलो जय बाबा री,
जय बाबा री,
ओ बोलो जय बाबा री,
घणी घणी घणी घणी,
खम्मा खमा खमा,
मेरे बाबा आ आ खम्मा।

द्वारिका से आये विष्णु,
रुणिचा नगरी जी,
रुणिचा नगरी,
कुमकुम दे पैरों दे निशान मंडिया,
बड़े बिरमदेव, छोटे भैया रामदेव जी,
हाँ भैया रामदेव जी,
पलना प्रकटे भादू मास रतिया,
मेरे बाबा तू पीरों का है पीर,
दुनिया तुझको ध्याये रे,
मेरे बाबा,
तेरी भक्ति में मन रंगा,
हो गया मैं तो मस्त मलंगा,
ध्यान तेरा बस धरता,
मेरे बाबा खम्मा, जय बाबा री।

मैया मैणा दे तुझको,
लाड़ लड़ावे जी, लाड़ लड़ावे,
पिता अजमल जी,
राजा बड़े हरसावे,
रुणिचा धाम निराला तेरा ओ बाबा,
भक्तों दे दिल विच तू रहन्दा जी।

दुखियों का बाबा,
बस तू रखवाला,
तेरी महिमा सारा,
जग कहन्दा जी।

दैत्य भैरू को तुमने,
पल में संहारा जी, पल में संहारा,
भूमि दा भार हटाया, जय हो तेरी,
लाखों करोड़ों तूने,
भक्तों को तारा जी, भक्तों को तारा,
जो भी तेरे दर आया, जय हो तेरी।

बाबा रामदेव दातारी,
करता लीले री सवारी,
ओ बाबा रामदेव, ओ बीरा रामदेव,
ओ रामा पचरंग नेजाधारी,
चमके हाथ में भाला भारी,
ओ बाबा रामदेव, ओ बीरा रामदेव।

ओ रामा पीर जी मैं,
तेरे दर को आया जी,
रुणिचा नगरी आया जी,
जीवन की खुशियां पाया जी।

द्वारिका से आये विष्णु,
रुणिचा नगरी जी,
रुणिचा नगरी,
कुमकुम दे पैरों दे निशान मंडिया,
बड़े बिरमदेव, छोटे भैया रामदेव जी,
हाँ भैया रामदेव जी,
पलना प्रकटे भादू मास रतिया,
राव लालसिंह लिखे वचन तो,
अनिल देवड़ा गुण तेरे गाये।

जय बाबा री,
ओ बोलो जय बाबा री,
जय बाबा री,
ओ बोलो जय बाबा री।



बाबा मै तो मस्त मलंग #अनिल देवड़ा का बाबा रामदेव 2019 सुपरहिट सांग # Latest Rajasthani Ramdevra Song

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Siger-Anil Dewra,Lalsingh Rao
Music-Ajay Rajasthani,Narendra Singh
Records-Mahesh Digital Studio 
Lyrics-Lalsing Rao 
Edit-Chhotulal Prajapat
Dop-Kishor Sirvi,Chhtulal Prajapat 
Poduced By- Dalip Malik 9810075103
Directed by-Narendra Singh Chouhan
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post