मेरा श्याम सलोना आयेगा लिरिक्स
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
आश लगाये कब से बैठे,
श्याम तुम्हारे चरणों में,
नित तेरा गुणगान करे हम,
गली गली और घर घर में,
नैन दरश के प्यासे हैं,
कब तू दरश दिखायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
कब तक गुण गाये हम तेरा,
इतना तो बतलाओ तुम,
गीता में जो वादा किया,
उसको आन निभाओ तुम,
चरणों की धूलि पाने से मेरा,
जीवन सफल हो जायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
श्याम बिहारी सुनलो हमारी,
हाथ जोड़कर के बिनती,
जो जो पाप किये हैं हमने,
उनकी मत करना गिनती,
रे मन मूरख दर दर की बाबा,
कब तक ठोकर खायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
आश लगाये कब से बैठे,
श्याम तुम्हारे चरणों में,
नित तेरा गुणगान करे हम,
गली गली और घर घर में,
नैन दरश के प्यासे हैं,
कब तू दरश दिखायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
कब तक गुण गाये हम तेरा,
इतना तो बतलाओ तुम,
गीता में जो वादा किया,
उसको आन निभाओ तुम,
चरणों की धूलि पाने से मेरा,
जीवन सफल हो जायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
श्याम बिहारी सुनलो हमारी,
हाथ जोड़कर के बिनती,
जो जो पाप किये हैं हमने,
उनकी मत करना गिनती,
रे मन मूरख दर दर की बाबा,
कब तक ठोकर खायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा,
अपना मुझे बनायेगा,
जीवन ज्योत जगायेगा,
कभी ना कभी कहीं ना कहीं,
मेरा श्याम सलोना आयेगा।
कभी ना कभी कहीं ना कहीं मेरा श्याम सलोना आएगा
स्वर: महाराज श्री श्याम सिंह जी चौहान
Label: Shyam Singh Chouhan Khatu
Label: Shyam Singh Chouhan Khatu
- थारी मोरछड़ी लहराओ जी भजन Thari Morchhadi Laharao Ji
- मिलता नसीबों से दर ये तुम्हारा है Milata Nasibon Se
- जय जय श्याम मेरो श्याम Jay Jay Shyam Mero Shyam
- थाम ले दामन सांवरिये का Tham Le Daman Sanwariye Ka
- जाके सिर पर हाथ म्हारे श्याम धणी को होवे है Jaake Sar Par Haath Mhare Shyaam
- बात दिल की मेरे आके सुन सांवरे Baat Dil Ki Mere
- जबसे शरण तेरी आई हूँ बाबा Jabse Sharan Teri Aai
- ओ बाबा इतना बता अब मैं जाऊं कहाँ भजन O Baba Itana Bata
