मेरे घर भी आया करो

मेरे घर भी आया करो

कभी फगण में आया, कभी ग्यारस पे आया,
कभी भक्तों से मिलने आया करो,
कभी भक्तों से मिलने आया करो जी,
कभी भक्तों से मिलने आया करो......

आसमान में चंदा निकले तारों की बारात हो,
शीश झुका हो इस सेवक का सर पे तेरा हाथ हो,
बड़ा तुझको सजाऊं, तुझे इत्र लगाऊँ,
प्रभु मेरा मान बढ़ाया करो ,
कभी भक्तों से......

एक तमन्ना है इस दिल की जी भर के दीदार हो,
लीले घोड़े पर सवार मेरे सामने लखदातार हो,
कभी चवर ढूराउं, कभी चरण धुलाऊं,
कभी वक्त निकाल के आया करो,
कभी भक्तों से.....................।

बचपन बीता आई जवानी तेरा ही बस ध्यान धरा,
तूने ही बस खाटू वाले मेरा सारा काम करा,
चाहे नौकर बनाले चाहे चाकरी कराले,
मित्तल को गले लगाया करो,
कभी भक्तों से.....................।

कभी फगण में आया, कभी ग्यारस पे आया,
कभी भक्तों से मिलने आया करो,
कभी भक्तों से मिलने आया करो जी,
कभी भक्तों से.....................।
कभी फगण में आया, कभी ग्यारस पे आया,
कभी भक्तों से मिलने आया करो,
कभी भक्तों से मिलने आया करो जी,
कभी भक्तों से मिलने आया करो......

 
Bhajan : Meri Palko ka ghar taiyaar sanware
Singer : Kanhaiya Lal mittal ji
Video : Bhakti Bhajan Satsang

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post