तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा लिरिक्स

तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा Mere Sar Pe Rakhdo Hath

तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा
श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा।

सहूँ और ग़म मैं इतने ताक़त नहीं है
तुमसे छिपी तो मेरी हालत नहीं है
अब ना संभाला तो बिखर जाऊँगा
श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा

हालत पे मेरी दुनिया ताने कसेगी
बनाकर मज़ाक मेरा दुनिया हँसेगी
तेरे दर से खाली मैं अगर जाऊँगा
श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा।

चरणों में तेरे सब कुछ अर्पण है मेरा
अर्पित शुभम का सारा जीवन है तेरा
तुझसे बिछड़ के तो मैं मर जाऊँगा
श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा।

तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा
श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा।



इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi हनुमान जी के नए भजन लिरिक्स हिंदी

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा लिरिक्स Mere Sar Pe Rakhdo Hath Lyrics Song: Tumne Jo Chhoda Singer: Shubham Gupta Music: Navneet Aatul Lyricist: Arpit Srivastava Video: Utkarsh Singh Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur Label: Yuki
Next Post Previous Post