तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा Mere Sar Pe Rakhdo Hath
तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा।
सहूँ और ग़म मैं इतने ताक़त नहीं है तुमसे छिपी तो मेरी हालत नहीं है अब ना संभाला तो बिखर जाऊँगा श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
हालत पे मेरी दुनिया ताने कसेगी बनाकर मज़ाक मेरा दुनिया हँसेगी तेरे दर से खाली मैं अगर जाऊँगा श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
चरणों में तेरे सब कुछ अर्पण है मेरा अर्पित शुभम का सारा जीवन है तेरा तुझसे बिछड़ के तो मैं मर जाऊँगा श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा।
तुमने जो छोड़ा तो किधर जाऊँगा श्याम सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा
मेरे सर पे रख दो हाथ मैं संवर जाऊँगा।
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.