श्याम प्रेमियों के ऊपर, इक नशा अजब सा छा गया, फागण का मेला आ गया, मेरे श्याम का मेला आ गया, श्याम प्रेमियों के ऊपर, इक नशा अजब सा छा गया।
श्याम मिलने की व्याकुलता में छोड़ के अपना सारा काम, मस्ती में मस्तानो की ये चली टोलिया खाटू धाम,
ऐसा लगता है इन सब को श्याम संदेसा आ गया , फागण का मेला आ गया, मेरे श्याम का मेला आ गया, श्याम प्रेमियों के ऊपर, इक नशा अजब सा छा गया।
ऐसा है मेरे श्याम का जादू, चढ़ के नहीं उतरता है, कोई पैदल कोई देखो, पेट पलिनिया चलता है, हर बाबा का प्रेमी देखो, श्याम ध्वजा लेहरा गया, फागण का मेला आ गया,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मेरे श्याम का मेला आ गया, श्याम प्रेमियों के ऊपर, इक नशा अजब सा छा गया।
धूम मची फागण की मौसम रंग रंगीला आया है, श्याम प्रभु ने अपने रंग में रंगने खाटू भुलाया है, प्रेम श्याम का प्रेमियों की नस नस में समा गया, फागण का मेला आ गया, मेरे श्याम का मेला आ गया, श्याम प्रेमियों के ऊपर, इक नशा अजब सा छा गया।
इन्तजार अब ख़त्म हो गया इस फागण के मेले का, थाना है संजय ने मन में होली खाटू खेलेगा, चलो बुलावा श्याम धणी का तेरा भी कुंदन आ गया, फागण का मेला आ गया, मेरे श्याम का मेला आ गया, श्याम प्रेमियों के ऊपर, इक नशा अजब सा छा गया।
Fagan Special Song | मेरे श्याम का मेला आ गया |
Fagan Special Song | मेरे श्याम का मेला आ गया | Mere Shyam Ka Mela Aa Gaya | Sanjay Pareek Album - Mere Shyam Ka Mela Aa Gaya Song - Mere Shyam Ka Mela Aa Gaya Singer - Sanjay Pareek Music - Lovely Sharma Lyrics - Kundan Akela Label - Vianet Media