शीश का दानी मैंने ठानी, मेरे खाटू बाबा चरन में तेरे शीश झुकाऊं, मन जो तुझ संग लागा।
कान्हां कान्हाँ ढूंढ रहा है सारा जग दीवाना,
मेरे श्याम का ठिकाना जग ने है जाना, चाहे तड़पुं चाहे भटकूँ फिर भी तुझे पाना, मेरे श्याम का ठिकाना जग ने है जाना।
भक्ति करते आया हूँ, तन मन तुझपे लुटाया हूँ, जान भी लो अब मेरा हाल देख भी लिया बाबा तेरा कमाल, जन्म जन्म की अब तो कान्हा
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
हमसे प्रीत निभाना, चाहे तड़पुं चाहे भटकूँ फिर भी तुझे पाना, मेरे श्याम का ठिकाना जग ने है जाना।
रींगस से तेरे द्वारे आऊं, लखदातारि तुझे रिझाऊं, खाटू में तेरा डेरा श्याम बिगड़े बना दो सब के काम, सारी दुनिया अब तो बोले
मुझको खाटू जाना , चाहे तड़पुं चाहे भटकूँ फिर भी तुझे पाना, मेरे श्याम का ठिकाना जग ने है जाना।
कान्हां कान्हाँ ढूंढ रहा है सारा जग दीवाना, मेरे श्याम का ठिकाना जग ने है जाना, चाहे तड़पुं चाहे भटकूँ फिर भी तुझे पाना, मेरे श्याम का ठिकाना जग ने है जाना।
मेरे श्याम का ठिकाना | खाटू श्याम जी का बहुत प्यारा भजन | Shyam Bhajan 2020 | Sunil Shyam Album - Shyam Ka Thikana Song - Shyam Ka Thikana Singer - Sunil Shyam Lyrics - Sunil Shyam Label - Vianet Media